कालिम्पोंग

यहाँ के एक गैर सरकारी संस्था हिल सोसियल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सदस्य विनय खाती के १० औं पुण्यतिथि के अवसर में आज संस्था के प्रिम्ताम रोड स्तिथ कार्यालय में श्रधांजली कार्यकम का आयोजन किया गया । स्व. खाती के तस्वीर में माल्याणर्पण एवं दीप प्रजवालन करने के बाद शुरू हुए उक्त कार्यकम में स्व. खाती को स्मरण करते हुए एक मिनट का मौन धारण किया गया ।
इस मौके पर संगठन सभापति दिनेश पौड्याल, सचिव शोभा छेत्री,उपध्याश हिरण रिजाल लगायत उपस्थिति थी । संगठन आज जिस स्तर में पंहुचा हे तक पहुचने में खाती के महत्वपूर्ण योगदान रहने की बात भक्ताओ ने कहा । अपने सम्बोधन में संस्था के सभापति दिनेश पौड्याल ने कहा की समाज में संगठन एक दसक से ज्यादा समाजमुखी कार्य करते आ रहे हे एवं अब उक्त संस्था समाज के मजबूत स्तम्भ बन चूका हे । इसका श्रेय स्व. खाती को जाता हे क्युकी वे संगठन के पथप्रदर्शक होने की बात पौड्याल ने कहा । सोसाइटी सरकारी निकाय से बंचित ग्रामीण जगहों में कार्य कर के न सिर्फ समाज के लिए बल्कि लोगो को रोजगार भी लोगो को मुहया कराने की बात भी उन्होंने कहा । वही सचिव शोभा छेत्री ने कहा की सोसाइटी हाल सामाजिक, शैक्षिक,स्वास्थ्य आदि के अलावा लोगो के जीवन स्तर सुधारने के साथ रोजगारमुखी कार्य भी कर रहा हे । इसके अलावा नारी तस्करी संस्था कार्य कर रही हे । सुनिता गजमेर द्वारा सञ्चालन किये गये कार्यकम में संगठन के व्यापक सदस्य वर्ग की व्यापक उपस्तिति थी।