कालिम्पोंग

कालिम्पोंग में तैनाथ एक केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) जवान की मृत्यु हुआ हे । मृत्यु होने वाले सीआरपीएफ जवान का नाम शान्ति प्रसाद(५२) था । प्रसाद हाल सीआरपीएफ के ६८ वे बटालियन में कार्यरत थे । निधन होने वाले सीआरपीएफ जवान गान्धी नगर गुजरात का निवासी था । घटना अनुरुप आज सुबह उक्त जवान ६ बजे सोकर उठने के बाद शौचालय गया था । वहा से लोटने के बाद जब ब्रस करने के क्रम में चक्कर लगने के बाद वो अचानक गिर पड़ा । जिसके बाद शांति के नाख एवं मुह से खून बहने लगा । जिस्को सहयोगी ने देकने के बाद तुरंत गम्भीर अवस्था में शांति को सुबह के ६.२० के अन्दर कालिम्पोंग महकमा अस्पताल में उपचार के लिए ले गये ।
परन्तु वहा पहुचने के क्रम ने डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया । पहाड में चल रहे १ महिना से ज्यादा के गोर्खाल्याण्ड आन्दोलन के अवधि शान्ति सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रिय सुरक्षा बल तैनाथ किया गया था । इसी क्रम में स्व. प्रसाद भी अपने बटालियन के साथ ही तीनसुखिया आसाम से सीधे ३ अगस्त के दिन कालिम्पोंग पहुचे थे जहा पर उनके रहने की व्यवस्था यहाँ के रेगुलेटेट मार्केट में किया गया था । सीआरपीएफ जवान प्रसाद की मृत्यु हृदयाघात के चलते होने का आनुमान लगाया जा रहा हे । सीआरपीएफ कम्पनी कमाण्डेण्ट बीके विश्वास से मिली जानकारी के तहत पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को कल सुबह यहाँ से गृहनगर गान्धीनगर भेजा जायेगा । जवान के निधन से हम मर्माहत हे । उनके शव बागडोग्रा से हवाई मार्ग के जरिये गान्धीनगर भेजने की जानकारी भी उन्होंने दिया । आज शव का पोस्टमार्टम अस्पताल में करने के बाद वापस रेगुलेटेट मार्केट में ले जाया गया जहा पर बटालियन के जवान साथी ,अधिकारियो ने उनको नाम आखो से बिदाई दिया । आज इस बिषय में थाना में एक अस्वभाविक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया हे ।