कालिम्पोंग

कालिम्पोंग के बाजारों में एक ही सामान के मूल्य जगह जगह अलग अलग होने के चलते ग्राहक अपने आप को ठगा हुआ महसूस करने की बात आम   हे । इसी बात को केन्द्र करते हुए आज जिल्ला प्रवर्तन शाखा (डीइबी) कालिम्पोंग के द्वारा विभिन्न दूकानो में व्यापक जाँच अभियान चलाया । विशेषत प्रवर्तन शाखा ने आज आवश्यकीय चीजो के भाव में नियन्त्रण के लेन के उधेस्य से उक्त अभियान चलाया हे। करीब एक दशक के बाद आज जिल्ला प्रवर्तन शाखा ने उक्त कदम उठाकर हाट बजार लगायत अन्य  दुकानों में चीजो के खरीद मूल्य एवं बेचने के मूल्य की पूछताछ करके दुकानदार को सही मूल्य में कम मुनाफा लेकर ग्राहकों को देने के लिए  सचेत कराया । डीइबी कालिम्पोंग के ओसी एस आई जयन्त शर्मा एवं एस आई मैनाक रॉय चौधरी के अगुवाइ में उक्त अभियान चलाकर जनता को भी जागरूक किया गया । लम्बे पहाड बन्द उसपर त्यौहार समीप आने के समय बाजार में दैनिक उपभोग्य में लाने वाले सामान के मूल्य मनमाने दंग से लगाते हे । इसका ज्वालनता उदारण यहाँ के हात बाज़ार में आज अभियान के दोरान देकने को मिला जहा दुकानदारो ने अपने मनमाफिक दाम में सब्जीया बेचते मिले । हाट में सब्जी दुकानों में एक ही सब्जी के दाम में १०-२० रूपये तक ज्यादा देखा गया । आज बाजारों में प्याज ६०-८० रूपये केजी तो अधरक १२०-१६० रुपते प्रति केजी तक देकने को मिले । एक निश्चित मूल्य से ज्यादा दाम में बेचने वाले सब्जी बिक्रेता को आज चेतावनी भी ज़ारी किया गया तो सभी को रेट बोर्ड टांगने का निर्देश दिया हे । उक्त अभियान के दोरान आम जनता काफी खुश दिखे । एक ही बाज़ार में मूल्य में भिनात्ता प्रवर्तन शाखा के जाँच अभियान में देखा गया । अभियान चलाने वाले दल ने आज अभियान ख़तम कर के कालिम्पोंग थाना प्रभारी अचिंता गुप्ता को जानकारी दिया । बाद में पत्रकारों से बात करते हुए गुप्ता ने कहा इस दफे मनमाफिक मूल्य लेने वालो को चेतावनी ज़ारी किया हे । प्रतेक दुकानों में मूल्य में एकरूपता लाने के लिया ग्राहक के लिए एक मूल्य सूचि तागने के निर्देश दिया हे । यदि खरीद दाम से दोगुना या ज्यादा मुनाफा लेते हुए दुकानदार पकडे गये तो इसेनसियल कमोडिटिज एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही करने की जानकारी थाना प्रभारी ने दिया । यदि जनता को लगे की उनको ठगा जा रहा हे तो पुलिस या उपभोगता फोरम से संपर्क करने की अपील भी गुप्ता ने किया । कालिम्पोंग से सब्जी बिक्रेता सिलीगुड़ी , फालाकट्टा आदि जगह से सब्जी खरीदकर लाते हे । दुकानदारो को खरीद दाम के रशीद भी अपने साथ रखने की बात पुलिस ने आज अभियान के दोरान निर्देश दिया हे । उपभोगता न ठगे येही हम चाहते हे । इसके लिए जनता को भी सचेत होने की ज़रूरत हे । पूजा के बाजर में सामानों के दाम उच्च न हो इसके लिए थाना ने कल सम्पूर्ण व्यवसायी एवं उनके संगठन के साथ बैठक बुलाया हे । कालाबाजारी , मुनाफाखोरी रोकने के लिए आगामी दिनों में भी लगातार रूप में ऐसे अभियान चलाने की जानकारी मिला हे ।