कालिम्पोंग
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी अंतर्गत गोर्खा सेल के अध्यक्ष श्यामसेन तामाङ ने आज पद से इस्तीफा देकर गोर्खाल्याण्ड राज्य निर्माण मोर्चा का हाथ पकड़ा हे । पार्टी के हिल टॉप कार्यालय में आज एक कार्यक्रम बीच तामाङ गोरानिमो औपचारिक रूप में सामिल हो गये । मूल रूप में पेशोक निवासी तामाङ विगत १० वर्ष आगे से दिल्ली में शेफ का कम करते हुए लगभग २ वर्ष आगे से  दिल्ली प्रदेश कंग्रेस गोर्खा सेल के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे । तामाङ को पार्टी के झण्डा प्रदान एवं नियुक्ति पत्र प्रधान करते हुए गोरानिमो प्रमुख दावा पाख्रिन ने अब दिल्ली में संगठन मजबूत होने की बात कहते हुए गोर्खाल्याण्ड के मुद्दा को दिल्ली में और जोर से उठाने में सहजता आने की बात कहा 
पाख्रिन ने गोर्खाल्याण्ड के मुद्दा को आगे लेजाने के लिए  उत्तम स्थल दिल्ली एवं कलकत्ता को बताया हे । भारत देश के समस्त गोर्खा एक होकर गोर्खाल्याण्ड के माग को आगे बढाने की अपील भी उन्होंने किया । दल के  भावी कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए पक्रिन ने कहा की  फेडेरेशन पर न्यू स्टेट के तरफ से  साल के अन्त में  दिल्ली में  गोर्खाल्याण्ड के माग के लिए  कार्यक्रम करने की जानकारी दिया। ज्याक से अलग होने के बाबजूद कार्यक्रम के दोरान  एक होकर ज्याक को सहयोग देने की बात पक्रिन ने कहा । बन्द पर  अपने  विचार रखते हुए उन्होंने कहा की लगातार बन्द करने पर भी उपलब्धि शुन्य रहा ऊपर से पहाड़ के लोग को असर हुआ पर फेडेरेशन मार्फत् विभिन्न प्रान्त में बृहत रूप में एक साथ बंद बुलाकर गोर्खाल्याण्ड के लिए बड़ा सहयोग मिलने की बात कहा  । आज ही पाख्रिन ने गोरानिमो दिल्ली शाखा के युवा संयोजक के कार्यभार श्यामसेन तामाङ को सौपा । गोरानिमो में सैल होने के बाद पत्रकारो से बात करते हुए तामाङ ने  राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा गोर्खाल्याण्ड के  माग को  अन्देखा करने में  रोष व्यक्त किया । गोरानिमो के  एकमात्र लक्ष्य गोर्खाल्याण्ड होने की बात कहते हुए तामांग ने मांग के लिए आन्तरिक हृदय से समर्पित होने की बात कहा । दल के सुझाव के तहत आज से दिल्ली में होने वाले क्रियाकलाप को आगे बडाकर ले जाने की जानकारी भी तामाङ ने दिया । दिल्ली में कुल ९ लाख गोर्खा होने की बात कहते हुए तामांग ने कहा वहा रेहने वाले अन्य जाति जैसे ही रेहने का सपना गोर्खा का हे एव्म उसी दिशातर्फ कार्य करने का विचार उनहोने व्यक्त किया। गोर्खाल्याण्ड हमारे हक एव्म अधिकार हे तथा सरकार ज़ल्द इस राज्य के मांग को माने । पहाड के सभी दल गोर्खाल्याण्ड के लिये कार्य करने की बात केहते हुए खुद गोरानिमो मे सामिल होने पर भी अन्य दल प्रति सकारात्मक रहने की बात भी उन्होने कहा ।