कालिम्पोंग

कालिम्पोंग मे नये महकमा अधिकारी के रूप मे आज से के.राधिका अय्यर ने कार्यभार सम्भाल लिया हे । दक्षिण भारत की अधिकारी अय्यर आइएस हे तो ये प्रथम दफे की नियुक्ति कालिम्पोंग के महकमा अधिकारी के  रूप मे मिला हे । इससे पेहले कालिम्पोंग महकमा अधिकारी के रूप मे एलएन शेर्पा थे जो अब रायगञ्ज के एसडीओ बन गये हे।
शेर्पा के कार्यकाल अगस्त मे समाप्त होने के बाद ही अय्यर ने यहाँ के महकमा अधिकारी के रूप मे नियुक्ति मिला हे । कालिम्पोंग महकमा मे ये दुसरी बार हे जब किसी महिला ने महकमा अधिकारी बनी हे ।इससे पेहले 96-97 मे रोशनी सेन कालिम्पोंग की एसडीओ थी। राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से सञ्चालन करने के लिये महकमा अधिकारी के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ)-का भी फेरबदल हुआ हे । इसी क्रम मे बिमलेन्दु दास ने कालिम्पोंग खण्ड विकास अधिकारी के रूप मे आज से  कार्यभार सम्भाला हे । दास यहा आने से पेहले पश्चिम मेदिनापुर जिल्ला के गुहारबेटा के बीडीओ थे । यहा के  पेहले के बीडीओ एहसान उत्तर २४ परगनामा मे स्थानतरण हुए हे ।वही अलगडा खण्ड के नये बीडीओ के रुप मे डी.नाग ने भी अपना कार्यभार सम्भाल लिया हे ।