कालिम्पोंग

प्रतियोगितात्मक परीक्षा के लिए पहाड़ के विद्यार्थी वर्ग के असुविधा को ध्यान में रखते हुए कालिम्पोंग में नयाँ प्रशिक्षण केन्द्र स्थापना हुआ हे। गोर्खा जनमुक्ति विद्यार्थी मोर्चा एवं डीआरएस एडुकेसनल सेन्टर के संयुक्त प्रयास में कालिम्पोंग में केमेलिया कलेज अफ् कम्पिटेटिभ इक्जामिनेन के शाखा कार्यालय खुला हे । यहाँ के डम्बरचोक परिसर में अवस्थित केमेलिया कलेज के  नीजि कार्यालय में आज एक पत्रकार सम्मेलन में  विद्यार्थी मोर्चा महकमा समिति के अध्यक्ष दिपेन थापा एवं डीआरएस के निर्देशक दिपेन छेत्री ने इस पर जानकारी दिया  हे । दिपेन थापा ने कहा, उच्च माध्यमिक तह से ऊपर के विद्यार्थी सरकारी रोजगार के लिए इस  कोर्स से व्यापक फ्यादा मिलेगा। डबल्यूबीसीएस, एसएससी, रेलवे, व्याङ्क, टेट, आदि परीक्षा के लिए कालिम्पोग से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए  फेकल्टी कोलकाता से आयेंगे । कोर्स आगामी नोभेम्बर महिना के पहले सप्ताह से शुरू होगा । वही निर्देशक दिपेन थापा अनुसार, अब विभिन्न प्रशिक्षण के लिए पहाड के विद्यार्थीयो को सिलीगुड़ी एवं कोलकत्ता जाना नहीं पड़ेगा । इस प्रशिक्षण केन्द्र दक्ष विद्यार्थीयो के लिए 25 से सो  प्रतिशत छुट के साथ प्रशिक्षण प्रदान करने की जानकारी भी थापा ने दिया । छातृवृति के लिए फॉर्म वितरण कार्य शुरु हो चूका हे ।