कालिम्पोंग

महान पर्व दशरहा (दशैं) के दौरान कालिम्पोंग में आयोजित होने वाले बिभिन दूर्गा पूजा कमिटी को लेकर आज एक सभा कालिम्पोंग थाना में  सम्पन्न हुआ । उक्त बैठक में प्रमूख रूप में कालिम्पोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. कन्नन, थाना प्रभारी अचिन्ता गुप्ता लगायत दुर्गा पूजा आयोजन करने वाले समिति के प्रतिनिधियो की  उपस्थिति थी। बैठक में शहर में होने वाले दुर्गा पूजा के आयोजन पर व्यापक चर्चा परिचर्चा किया गया ।  पुलिस प्रशासन के तर्फ से आज कमिटी को पूजा आयोजन करने के समय सरकारी मापदंड के पालन करने के विषय पर आयोजककर्ताओ को  दिशानिर्देश ज़ारी करके जानकारी भी दिया हे । कालिम्पोंग में  दुर्गा पूजा धुमधाम से पालन किया जाता हे इसी के आयोजन के दौरान आयोजक समिति द्वारा पालन किये जाने वाले औपचारिता पर आज उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया । सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एएसपी के. कन्नन ने कहा की पूजा में पटाके के प्रयोग पर नज़र रखा जायेगा क्योकी ये सुरक्षा के दृष्टि से खतरनाक हे । इसके अतिरिक्त कोई भी पूजा आयोजक कमिटी ये ध्यान रखे की माइक रात के १० बजे के अन्दर बंद हो। शांतिपूर्ण पूजा करने के लिए पुलिस की व्यापक सुरक्षा देने की बात भी एएसपी के. कन्नन ने कहा |