कालिम्पोंग

पुलिस प्रशासन ने गोर्खाल्याण्ड आन्दोलनकारी को पकड़ने का क्रम ज़ारी रखा हे। इसी क्रम में आज मोर्चा कार्यकर्ता भीम तामांग(४७)- को आज गिरफ्तार किया हे।तामांग को आज  करीब १ बजे थाना के समीप त्रिकोण पार्क परिसर से पुलिस ने गिरफ्तार किया । तामांग के विरूद्ध २००९ में  घर जलाने एवं अन्य सरकारी सम्पत्ति को नुकशान पहुचने के आरोप में कालिम्पोंग अदालत के द्वारा ज़ारी किया गया एक वारंट था । आज कालिम्पोंग अदालत में एक अन्य केस की सुनवाई खत्म होने के बाद वापस बाज़ार आने के क्रम में पुलिस ने थाने के समीप से तामांग को गिरफ्तार किया । ४२ नम्बर रेली समथार समष्टि अन्तर्गत कफेर निवासी भीम तामांग समष्टि के उपाध्यक्ष हे । उनके ऊपर दो मामले में वारंट ज़ारी था जिसमे प्रथम जीआर १२७/०९ अन्तर्गत भारतीय दण्ड संहिता के धारा १४३/४३६/५०६ तो दुसरे में जीआर नम्बर१०७/०९ अन्तर्गत भारतीय दण्ड संहिता के धारा १४७/१४८/१४९ ४२७ / ४३६ एवं एससी/ एसटी के धरा ३ अन्तर्गत मुद्दा दर्ज करके आज कालिम्पोंग अदालत में पेश किया गया जहा पर कई धारा गैरजमानती होने के चलते उनके ज़मानत की अर्जी आज ख़ारिज करते हुए अदालत ने १४ दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया हे ।