कालिम्पोंग

1900 साल मे स्कॉटलैंड के शिक्षाविद् डा. ग्राम्स् होम्स् ने कालिम्पोंग के 6 विद्यार्थी को लेकर स्थापित किये गये डा. ग्राम्स होम्स स्कूल ने आज अपने स्थापना के ११३ वे वर्षगाँठ आज विगत वर्ष के तुलना में साधरण रुप में पालन किया हे। दार्जिलिङ पाहाड में  गत 40-44 दिन आगे से चल रहे अलग राज्य आन्दोलन के चलते जो  पहाड के  सम्पूर्ण विद्यालय बन्द रहने के कारण इस दफे डा. ग्राम्स् होम्स के  स्थापना दिवस भव्यता साथ पालन नहीं करने की जानकारी स्कूल पक्ष ने दिया हे । भूतपूर्व प्राचार्य एल. लामा के प्रमुख अतिथ्य में सम्पन्न वर्षगाँठ के आरम्भ में आज प्रार्थना के बाद  विद्यार्थी वर्ग को इस खुशी के अवसर में  ब्रेड, मिठाइ आदि वितरण किया गया । अन्य वर्ष में जहा इस दिन के लिए देश विदेश से भूतपूर्व विद्यार्थी  आगमन होता था तो आज वोर्ड अफ् मेनेजमेन्ट कलकत्ता के सदस्य तक आज उपस्थित नहीं हो सके । स्थानीय सञ्चालन समिति के सदस्य, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, प्राचार्य, प्रधान अध्यापक आदि उपस्थित थे । ज्ञात रहे , गत सालो में स्कूल सप्तव्यापी कार्यक्र कर प्रत्येक दिन विविध कार्यक्रम, ड्रिल प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्याण्ड प्रदर्शनी, हस्तकला, चित्र प्रदर्शनी, अन्तर्गत कटेज गायन, नृत्य प्रतियोगिता, क्राउन अफ् अटम क्वुइन, क्वार स्वुइमिङ कन्सर्ट आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था जो इस साल गायब था ।