कालिम्पोंग

गोर्खाल्याण्ड जोइन्ट एक्सन कमिटी के द्वारा घोसित  एक महीने के कार्यक्रम अन्तर्गत 13 सेप्टेम्बर से शुरू हुए जातिय पोसाक मे घरना एवं सरकार को ज्ञापन देने के कार्यक्रम आज नोवे दिन भी जारी रहा । एक महीने आन्दोलनकाल में पकडे गये आंदोलनकारी के रिहाइ, पुलिसया कारवाही के विरोध एवं गोर्खाल्याण्ड आन्दोलन के राजनैतिक समधान के माग को लेकर आज भी एक मौन जुलूस निकाला गया जिसने महकमा कार्यलय में जाकर घरना दिया इस बिच प्रतिनिधियों ने डिप्टी मजिस्ट्रेट प्रीतम लिम्बू को एक ज्ञापन सौपा। 40 नम्बर समष्टि के नेतृत्व में संपन आज के जुलूस एवं ज्ञापन कार्यक्रम में समष्टि के जीटीए सभासद् दावा लेप्चा, समष्टि सचिव पाल्देन भूटिया, सह-सचिव टिकाराम शर्मा, कार्यकारी सदस्य गणेशकुमार प्रधान, युवा मोर्चा से सेसे भूटिया, विद्यार्थी मोर्चा समष्टि अध्यक्ष अमृत राई, नारी मोर्चा से कलावति आचार्य, जङ्गिमाया राई, महकमा समिति के सचिव कुमार चामलिङ लगायत समिष्ट के मोर्चा समर्थकवर्ग की व्यापक उपस्थिति थी । महकमा कार्यालय के बाद जुलुस रामकृष्ण रंगमञ्च में आकर धरना में बैठ गया जिसको सभासद् दावा लेप्चा, सचिव चामलिङ  लगायत गणेशकुमार प्रधान आदि ने सम्बोधन किया । वक्ताओ ने अपने संबोधन में आन्दोलनकारी एवं सभासद् को ज़ल्द रिहा करने की माग के साथ अलग राज्य गोर्खाल्याण्ड प्रति सरकार के दमन नीति पर जामकर बरसे|