कालिम्पोंग

कालिम्पोंग पिछ्ले 2 सप्ताह से कालिम्पोंग मे आन्दोलन मे सामिल होने वाले लोगों को पक्डने का क्रम जो रुखा हुआ था वो आज फिर से शुरु हो गया जब कालिम्पोंग पुलिस ने 2009 से एक राजनैतिक मामला मे आज एक मोर्चा कार्यकर्ता यूडेन लेप्चा को कालिम्पोंग पुलिस ने आज तीस्ता बाज़ार से गिरफ्तार किया हे । यूडेन पर 2009 मे पूर्व गोरामुमो पार्षद छिरिंग शेर्पा के घर मे आगजानी का आरोप पर अदालत का वारट था । पुलिस ने युडेन पर धारा 147/148/149/427/436 साथ ही अनुसुचित जाति/जनजाती के धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर आज कालिम्पोंग अदालत मे पेश किया गया जहा पर उनके ऊपर लगे गैर ज़मानती धारा होने के कारण अदालत ने टिकाराम को १४ दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया हे । इससे पहले उक्त केस में 42 नम्बर के लोले पाला ज़ोन के पुर्व अध्यश मिलन उर्फ टिकाराम पोक्ररेल को ६ तारिक को गिरफ्तार किया था ।