कालिम्पोंग
जनमुक्ति कर्मचारी संगठन कालिम्पोंग महकमा समिति के एक सभा संगठन के उपसभापति हरि दर्नाल के सभापतित्व में आज  सम्पन्न हुआ । उक्त सभा में हाल राज्य सरकार द्वारा कर्मचारी के  वेतन काट्ने के निर्णय पर व्यापक रूप में चर्चा परिचर्चा करते हुए उक्त निर्णय का व्यापक विरोध किया गया । बंगाल सरकार के मुख्य सचिव द्वारा भेजे गये ३१ जुलाई २०१३ के सन्देश नम्बर १०५३-१५५ एवं  मेमोरेण्डम नम्बर २०१३(पी) ६ मार्च २०१३ सचिव वित्त विभाग पश्चिम बंगाल सरकार को लेकर कर्मचारी वर्ग पर थोपे गये कारण बताऊ नोटिस पर भी आज चर्चा परिचर्चा किया गया ।
कर्मचारी वर्ग को उक्त सूचना दिए जाने पर भी कई विभाग द्वारा हाल में मात्र सूचित किये जाने के कारण सही समय में सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे सकने के चलते उसपर बिना कोइ आदेश के बिना ही कर्मचारीहरूको वेतन काट्ने निर्देश जिल्लापाल मार्फत् जारी करने पर आज उक्त सभा में प्रश्न उठाया गया । राज्य सचिव द्वारा जारी  उक्त सन्देश में कार्यालय खुल्ला रकने के लिए पुक्ता सुरक्षा प्रदान करने की बात उल्लेख होने के बाबजूद यहाँ पर उक्त आदेश का पालन यहाँ पर नहीं होने के चलते किस सुरक्षा में कर्मचारी कार्यालय जाते ये बात सभा में किया गया । इस विषय को लेकर जकसं पहल करने की बात संगठन ने कहते हुए सभी कर्मचारी को उक्त आदेश से आतंकित न होने की अपील पनि संगठन ने किया हे । इसी विषय को लेकर कल गोजमुमो के पहल में समस्त वेतनभोगी कर्मचारी को लेकर एक बैठक होने एवं उसमे एक समन्वय समिति गठन करने की जानकारी भी दिया गया । आज के सभा में जकसं महकमा तथा केन्द्रिय समिति पदाधिकारी आदि उपस्थिति थे ।