कालिम्पोंग
मासिक विचार गोष्ठी बसिवियाँलो के १२२औं प्रकरण आज यहाँ के चरित्र प्रकाशन कार्यालय में शिक्षिका एवं लेखिका श्रीमती लीला जोशी के आयोजन में सम्पन्न हुआ । कार्यकम के आरम्भ में लीला जोशी ने बसिवियाँलो के आचार संहिता पठ्न किया । शिव छेत्री शिबु'-द्वारा सञ्चालित कार्यक्रम में बसिवियाँलो के एक कर्मठ साहित्यकार हीरा छेत्री स्वस्थ जाच के लिए भेलोर जाने की जानकारी देते हुए उपस्थित साहित्य प्रेमी ने छेत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करते हुए उनके स्वास्थ्य के उत्तरोत्तर प्रगति होने की कामना किया।श्रीमती मदना ओझा ने अलग राज्य के लिए आत्मादाह करने वाले शहीद मंगल सिंह राजपूत के समरण में कविता पाठ किया तो इसी अवसर में आज हिन्दी दिवस के अवसर में कवि हर्क परियार ने उक्त दिवस पर विचार व्यक्त करते हुए हिंदी में कबिता का पठन किया ।
कार्यकम में नैभीम प्रसाद आचार्य ने गोर्खाल्याण्डप्रति समर्पित कविता पाठ किया तो पवित्र कार्की, संजिला राई ने साहित्य के ऊपर अपने बिचार वक्त किया । कार्यक्रम के अंतर्गत पत्रकार एवं साहित्यकार अरूण कुमार रसाइली ने आगामी २ अक्टोबर के दिन संपन होने वाले बसिवियाँलो के १२३औं प्रकरण भीम आचार्य के आयोजन में पुराने बीटी कलेज परिसर में होने की जानकारी देते हुए उक्त कार्यक्रम में बसिवियाँलो प्रेमी , साहित्यानुरागी,साहित्यकार आदि को अपने  कविता, गजल,कथा, निबन्ध आदि साहित्यिक सामाग्री लेकर उपस्थित होने का आग्रह किया ।