कालिम्पोंग
कालिम्पोंग महकमा में पड़ने वाले राजमार्ग इलाके में आज डेंगू के रोकथाम के लिए रम्बी प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के द्वारा आज राजमार्ग के करीब ५० किलोमीटर के इलाके में आज दवाई का छिडकाव किया गया । करीब एक महीने से सम्पूर्ण रास्ट्रीय राजमार्ग ३१ ए में डेंगू के शक में कई केस आने के बाद उक्त कदम आज उठाया गया । आज उक्त छिडकाव के लिए सेना की आधुनिक तकनीक की गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था ।
सिक्किम बंगाल बॉर्डर में पड़ने वाले रोम्पू,किरने , मल्ली, तीस्ता , २९ मिल २७ मिल , रम्बी ,सुन्तले ,लोहापुल रियांग आदि के बिभिन गाव में उक्त छिडकाव किया गया । इस मौके में कालिम्पोंग एसीएम्ओएच डॉ लिउ, खण्ड एक के बीएम्ओएच डा सी के छेत्री, खंड दो के बीएम्ओएच डा एन जे छेत्री लगायत रम्बी एवं पेदोंग स्वस्थ केंद्र के कर्मचारियों की व्यापक उपस्तिति थी ।