कालिम्पोंग

गोर्खाल्याण्ड जोइन्ट एक्सन कमिटी द्वारा गोर्खाल्याण्ड आन्दोलन को निरन्तरता देने हेतु सांस्कृतिक आन्दोलन स्वरूप जातीय वेशभूषा में सज कर धरना के कार्यक्रम शुरू किया हे वो आज भी जारी रहा । प्रत्येक समष्टि द्वारा दैनिक रूप में धरना देने के क्रम में आज ३६ नम्बर समष्टि के कार्यकर्ताओ ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । जातीय वेशभूषा पहने कार्यकर्ताओ ने आज पुरे दिन विभिन्न माग को केन्द्र करते हुए यहाँ के धरना दिया ।समिष्टी ने आन्दोलनकारी के दल ने आज डिपुटी म्याजिस्ट्रेट प्रतिम लिम्बु को एक ज्ञापन सौपा। पकडे गये आन्दोलनकारी एवं सभासद्‌ को बिना सर्त रिहाइ, धरपकड़ बन्द करने साथ ही , अलग राज्य गोरखालैंड के गठन के लिए पहल शुरू करने की मांग भी किया र। आज के उक्त कार्यक्रम में मोर्चा महकमा महासचिव कुमार चामलिङ लगायत 36 नम्बर समिष्टी के जनसाधारण एवं नगरपालिका पार्षद आदि उपस्थिति थे ।