कालिम्पोंग

जीटीए चीफ से इस्तीफा देने के बाद आखिर कौन ? इस ब्बत को लेकर व्यापक चर्चा पहाड़ में चला हुआ हे पर इस परिस्थिति में जीटीए के  उपप्रमुख कर्नल रमेश आले के नाम सबसे आगे निकलकर आ रहा हे । एक तरफ राज्य सरकार ज़ल्द से ज़ल्द ले जीटीए चीफ के नियुक्ति के पीछे लगा हुआ हे तो उक्त रिक्त स्थान में किस का बहाली होगा ये  प्रश्न हल जनजन में जिज्ञासा पैदा कर रहा हे । जीटीए चीफ के लिए खुद के नाम अगर आता हे तो आप क्या करोगे इस के प्रश्न के उत्तर में  आले ने कहा की वे आन्दोलन के एक सिपाही हे एवं उनको पद का कोई लोभ नहीं हे । इस सम्बन्ध में उन्होंने अपने अड़ान आगे से ही  मोर्चा प्रमुख विमल गुरङ को बताने की जानकारी  आले ने दिया। जोइन्ट एक्सन कमिटी के  निर्देशन में सम्पूर्ण पहाड़ में चल रहे  पोसाक आन्दोलन एवं ज्ञापन देने के कार्यक्रम में आज अपने समष्टि 36 नम्बर को  नेतृत्व करते हुए कलिम्पोंग महकमा कार्यालय में पहुचे आले ने कहा की  जीटीए चीफ के  नियुक्ति एवं जीटीए के  सम्बन्ध में  मोर्चा अध्यक्ष विमल गुरूङ,जोइन्ट एक्स कमिटी एवं मोर्चा के  केन्द्रिय नेतृत्व द्वारा ही अन्तिम निर्णय लिया जायेगा । उन्होंने आगे कहा की उनको चिफ के कुर्सी में बैठने का कोई भी इच्छा नहीं हे । साथ ही अपने  स्थान में  अन्य को चीफ बनाए तो भी  आपत्ति नहीं होने की बात कहा ।