कालिम्पोंग 

२७ अगस्त के दिन कालिम्पोंग के ३ मिल इलाके में सिलीगुड़ी जा रही एक टाटा नेनो गाड़ी नंबर डब्लू बी ७४ डब्लू ६२८५ रोककर जो जलाया गया था उस केस में कल गिरफ्तार किये गये ३३ नंबर स्मष्टि कमिटी के अध्यश बिक्की सुब्बा को कालिम्पोंग पुलिस ने कालिम्पोंग अदालत में पेश किया किया हे। पुलिस ने बिक्की पर आईपी सी की धारा 147/148/149/435/427 एव्म आर्म्स एकट के धारा २५(1) ए /२७ के तहत मामला दर्ज किया था जिसमे गैर जमानती धारा सामिल होने के चलते आज अदालत ने जमानत की अर्जी खारिज करते हुए 14 दिनो की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया हे । केस की अगली सुनवाइ 5 अक्टोबर को होगा ।