कालिम्पोंग

तेलन्गाना के घोसना के बाद पहाड़ में शुरू हुए गोर्खाल्याण्ड आन्दोलन के दोरान बिना प्रशाशनिक अनुमति के निकले रैली,जुलुस ,बच्चो के जुलुस को केंद्र करते हुए पुलिस द्वारा मोर्चा समर्तक नेताओ पर केस दर्ज किया था । इसी क्रम में जलढका थाना इलाके में ८ सितम्बर के दिन निकले बच्चो के जुलुस को केंद्र करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी बनाये गये ७ में से ५ आरोपियों ने आज कालिम्पोंग अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया हे ।
पर पुलिस द्वारा नाम दर्ज किये गये एक आरोपी उक्त छेत्र से एक नेपाली दैनिक के सम्भादाता हे जो उस दिन वहा खबर के लिए फोटो लेने गये थे । आज आत्मसमर्पण करने वालो में झोलुंग हाई स्कूल के शिक्षक दीनानाथ शर्मा जलदका निम्न बुनियादी पाठसाला के प्रताप कटेल ,बिंदु के चन्द्र बहादुर तमांग ,परेन के गणेश शर्मा एवं गोपाल गुरुंग सामिल हे । सभी पर आइपीसी के धारा १४३/५०६ के तहत मुद्दा दर्ज किया गया था पर दर्ज मुद्दा ज़मानती होने के कारण अदालत ने सभी को बैल में रिहा कर दिया ।