कालिम्पोंग

महकमा के विभिन्न क्षेत्र में  डेंगु के पैर पसारने के बाद  आज कालिम्पोंग  नगरपालिका में एक सचेतना कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । एसीएमओएच कार्यालय कालिम्पोंग के आयोजना में संपन हुए उक्त सचेतना कार्यक्रम में मुख्य रूप में डा. एस, लियो,डा. सीके छेत्री, डा. एसडी जिम्बा आदि की  उपस्थिति थी । कार्यक्रम में नगरपालिका अधीनस्थ रहे  स्वास्थ्य कर्मीयो को डेंगु पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया । डा.एस लियो एवं डा. सीके छेत्री द्वारा डेंगु रोग एवं इसके रोकथाम पर स्वास्थ्यकर्मी को जानकारी दिया । नगरपालिका क्षेत्र में कुल ५ उपस्वास्थ्य केन्द्र ।आज के  कार्यक्रम में ३२ स्वास्थ्य कर्मी को तालिम दिया गया । डेंगु एक एडिस नामक मच्छर द्वारा खाने के बाद होने वाले बुखार हे । मचर के काटने के बाद तेज बुखार सर एवं आख दर्द ,खून का जमना आदि इसके लक्षण हे । इसके अलावा भुक ना लगना, उल्टी आना,सास लेने मे मुश्किल होना ,नाक, मुह, चमड़ी से खून आना भी डेंगु के लक्षण हे । नगरपालिका स्वास्थ्य निरीक्षक सञ्जय प्रधान ने किसी को भी  आतंकित न होने का आह्वान किया । हाल लोगो मे भाइरल फिभर ही  डेंगु होने का भ्रम फ़ैल  रखा हे । आज डॉक्टर ने अपील किया की ऐसे कोई भी लक्षण देखा गया हे तो अस्पताल वा डाक्टरको के पास जाँच कराये। कार्यक्रम में जिल्ला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय जनस्वास्थ्य विभाग दार्जीलिङ द्वारा इस रोग पर छपे पर्चा भी वितरण किया गया । गमले ,प्लास्टिक एवं थर्मकल के कप, प्लास्टिक प्याकेट एवं खुले वर्तन आदि मे पानी न जमने दे, वर्तन को साफ रक्ने की अपिल पर्चा मे किया गया हे। तालिम लेने वाले नगरपालिका के स्वास्थ्य कर्मी अपने क्षेत्र मे जाकर डेंगु, रोकथाम एव्म सुरक्षित उपाय पर लोगों को जानकारी देंगे ।