कालिम्पोंग

सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत दिए जाने वाले सप्ताह के राशन इस दफे शनिबार से सोमबार तक वितरण किये जाने की जानकारी खाद्य विभाग ने दिया हे । कालिम्पोंग  खण्ड-१,२ एवं  नगरपालिका क्षेत्र में  वितरण होने वाले उक्त राशन उपभोक्ता कल से सोमबार तक ले सकेंगे। बन्द के कारण गत सप्ताह के राशन इन क्षेत्र में वितरण नहीं किया गया था । 
खण्ड-१ एवं नगरपालिका राशन दोकान में इस सप्ताह दिए जाने वाले  राशन के  कोटा अनुसार एपीएलवर्ग के लिए  चावल  प्रति युनिट २ केजी ४०० ग्रा  आटा १ केजी ले सकेंगे पर इन क्षेत्र के  उपभोक्ता इस सप्ताह राशन में  गेहुँ एवं चिनी नहीं मिलेगा । इसी तरह  बीपीएल के लिए चावल प्रति युनिट १ केजी, गहुँ २५० ग्राम एवं आटा ५०० ग्राम मिलेगा । वही  अन्तोदय खाद्य योजना (एएवाइ) अन्तर्गत चावल  २ केजी प्रति युनिट, गहुँ १ केजी ५०० ग्राम प्रति युनिट के  हिसाब से  वितरण किये जाने की जानकारी आज  विभाग ने दिया हे । वही  खण्ड-२ अलगडा के  एपीएल वर्ग के  उपभोक्ता चावल प्रतियुनिट ३ केजी २०० ग्राम, गहुँ प्रतियुनिट ७०० ग्राम,आटा १ केजी प्रतियुनिट के हिसाब से ले सकते हे । वही खण्ड-२ के  बीपीएलवर्ग के लिए  चावल प्रतियुनिट २ केजी, गहुँ २५० ग्राम हे । अन्तोदय खाद्य योजना(एएवाइ) अन्तर्गत २ केजी चावल एवं गहुँ प्रतियुनिट १ केजी ५०० ग्राम के हिसाब से मिलेगा । वही  अन्नपूर्णा(एपीएस) धारको को १० केजी चावल निःशुल्क रूप में वितरण किये जाने की जानकारी  खाद्य विभाग ने दिया हे । कालिम्पोंग में आम तौर पर  शुक्रबार एवं  शनिबार राशन वितरण होता था पर  बन्द के कारण इस दफे  उल्लेखित क्षेत्र में  शनिबार से  सोमबार तक राशन वितरण करने का आदेश विभागीय पक्ष ने दिया हे ।