कालिम्पोंग

एक तरफ मोर्चा के द्वारा जीट्रीए सभासद को रिहा करने के माग लगातर रुप के किया जा रहा हे तो वही दुसरे तर्फ एक के बाद नये केस लगाकर पुलिस इन सभासद को जैल मे ही रकने का इंताजम मे लगा हुआ हे । आज भी कालिम्पोंग के 34 नम्बर सभासद् निमा ताम्ंग एवं कैलाजे के सभासद सतीश पोक्रेल पर लगे राजमार्ग में गाड़ी जलाने के एक केस की सुनवाइ के लिये सिलिगुडी से कालिम्पोंग लाया गया जहा पर अदालत ने उक्त केस में नीमा तमांग एवं सतीश पोख्रेल को जमानत दे दिया पर तामग को मिरिक मे हुए आगजानी एवं  पोख्रेल को दार्जीलिंग के केस मे नाम होने के कारन वो वे रिहा नही हो सके । इसके साथ पेशोक के ६ लोग एवं जनमुक्ति  कर्मचारी संघठन महकमा अध्यश खडका बिक्रम सुब्बा को आज अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया । अगर इन पर कोई अन्य केस नहीं लगे तो ये सब जेल मुक्त होने की संभावना हे । आरोपियों पक्ष के वकील राजीव पराजुली ने आज कहा की प्रशाशन अपने शक्ति का गलत फायदा उठाकर किसी को भी कोई न कोई केस लगाकर जेल में बंद कर रहा हे । २९ जून से जेल में बंद के आरोपी को ४ अगस्त के राजमार्ग में गाड़ी जलाने के केस में दल गया हे जबकि वो जेल अभी तक जेल में हे । पराजुली ने कहा की राजमार्ग में गाड़ी जिसका जलाया गया था उसने अपने सिकायत में किसी का नाम नहीं दिया पर उक्त केस में सभासद एवं अन्यो को टैग कर के जेल में रकने की साजिश पुलिस ने रचा हे ।