कालिम्पोंग
अभिभावक वर्ग द्वारा विभिन्न स्कूल में अध्ययरत विद्यार्थी को लेकर स्कूल ड्यूटी करने वाले वाहन को अगस्त महीना के भाडा नहीं देना पड़ेगा अल कालिम्पोंग स्टुडेण्ड ट्रान्सपोर्ट युनिट नामक एक तथाकथित संगठन ने एक सभा करके बन्द अवधि चालक वर्ग के कोई भी कमाइ नहीं करने के कारण चालको में आर्थिक कमजोरी आने के बात बताते हुए कई  स्कूल के अभिभावक वर्ग को एक पत्र पेश करते हुए  अगस्त महीना के भाडा देने की मांग किया था । उक्त पत्र में उक्त संगठन द्वारा एक सभा संपन कर शनिबार एवं रविवार स्कूल लग्ने के कारण अब से दोनों ही दिन भी स्कूल ड्यूटी करने के चलते चालक वर्ग को और समस्या भोगे जाने की बात कहकर पुरे अगस्त महीना के भी भाडा देने का निर्णय सभा मे लिया गया था ।
उक्त  पत्र पाने के बाद अभिभावक वर्ग द्वारा अगस्त महीना मे गाडी नही चलने के बाद आखिर क्यो भाडा देने की शिकायत कर रहे थे । इस बात को मध्यनजर करते हुए चालक महासंघ भ्यान युनिट के सभापति रोशन मुखिया के सभापतित्व मे आज सभी विद्यालय के प्रतिनिधि को लेकर सम्पन्न हुए के सभा मे अगस्त महीना के भाडा नउठाने का निर्णय लेने कि जानकारी देते हुए चालक महासंघ भ्यान युनिट के सचिव महेन्द्र गुरूङ ने कहा की कोइ भी स्कुल गाडी चालक अगस्त महीना के भाडा नउठाने का आज के सभा ने निर्णय लिया हे । उक्त बाते वाहन मालिक एव्म  सम्बन्धित पक्ष को हम बता चुके हे पर यदी अभिभावक स्वेच्छा से कुछ देते हे तो हमे कोइ आपत्ति नहीं होगा पर कोइ भी चालक अगस्त महीना के  भाडा जबरजस्ती नउठाने की अपील महेन्द्र गुरूङ ने किया । पर यदि कोइ भी चालक जबरन भाडा मांगे तो सम्बन्धित विद्यालय के युनिट सचिव या  सभापति को सम्पर्क करने की अपिल भी गुरुंग ने किया । अल कालिम्पोंग स्टुडेण्ट ट्रान्सपोर्ट युनिट के उपर पुछे गये  प्रश्न के उत्तर मे  गुरूङ ने कहा कि उक्त संगठन का यहा कोइ अस्तित्व ही नही हे । हम लोगों को इस संगठन का आज तक कोइ जानकारी नही हे । कइ लोग अभिभावक वर्ग को  मिसगाइड करने के लिये ऐसा चाल चल रहे हे । उक्त संगठन द्वारा भेजे गये  चिठ्टी क कोइ भी औचित्य न ही रहने की जानकारी गुरुंग ने दिया। हाल कालिम्पोंग भ्यान युनिट के अन्तर्गत ३३ युनिट हे जिस्मे स्कूल ड्यूटी करने वाले युनिट मे कन्भेण्ट, अगस्टिन,रकभेल एकाडेमी, सप्तश्री ज्ञानपीठ, सन्त फिलोमिना, डा.ग्राहम्स होम्स आदि स्कूल सामिल हे