कालिम्पोंग
 चरम में पहुचे गोर्खाल्याण्ड आन्दोलन को कुछ शिथिलता प्रधान करके एक तरफ से मोर्चा एवं अन्य दलों ने राजनैतिक युद्धविराम की घोषणा करने के बाबजूद राज्य सरकारले आन्दोलन के तर्ज पर मोर्चा कार्यकर्ता एवं समर्थको को लगातार पकड़ने का क्रम जारी रककर आन्दोलनकारी नेतृत्व को नियञ्त्रण में रकख्ने की रणनीति अपनाया हे । आज भी कालिम्पोंग महकमा के गोरुबथान खण्ड से दो कर्मठ नारी मोर्चा नेता को आज पुलिस ने ९.३० बजे अपने घर से गिरफ्तार किया हे । गिरफ़्तारी के खबर फैलते ही गोरुबथान इलाके में अघोसित बंद हो गया । सम्पूर्ण व्यापारी ने पाने दुकान बंद कर दिए तो बाहन में नहीं चले । गोरुबथान पुलिस ने आज नारी मोर्चा के केन्द्रीय
समिति सदस्य कविता गुरुङ एवं महकमा समिति सदस्य उषा लामा को गिरफ्तार करके कालिम्पोंग अदालत में पेश किया । पर दोनों पर लगाये गये मुद्दों में जमानती धारा होने के कारण दोनों को आज जमानत मिल गया । आज दोनों को कालिम्पोंग के एसीजेएम कोर्टमा पेश करने के बाद जमानत में रिहा कर दिया हे । गोरुबथान थाना द्वारा दर्ज दो मामलाओ में कोई भी गैर जमानती धारा नहीं होने के चलते आज ५०० रूपये के मुचलके पर इनको जमानत मिल गया । गोरुबथान पुलिस ने तृणमूल नेता के एन सुब्बा को मई के महीने में गोरुबथान आने के क्रम में बाधा पहुचाने , पथ अवरोध करने , कानूनव्यवस्था भंग करने , पुलिस के काम ने बाधा देने जैसे मामले दर्ज कर आइपीसीको धारा ३४/120(बी)/143/186/323/341/342/431 एवं ५०६ अन्तर्गत मुद्दा दर्ज किया था ।