कालिम्पोंग

अति आवश्यक सामानों के मूल्य में एक समानता नहीं होने के खबर आज प्रकाश में आने के बाद आज कालिम्पोंग चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं व्यापारी संगठन के आज एक आपातकालीन सभा यहाँ के श्यामा देवी स्मृति भवन में संपन्न हुआ । कल कालिम्पोंग हाट बाज़ार में जिल्ला प्रवर्तन शाखा के द्वारा भाव नियन्त्रण करने के लिए जो जाँच अभियान चलाया था उस दौरान एक ही सामान के मूल्य बिभिन दुकानों में अलग अलग मिले थे । बाज़ार में आखिर एक ही सामान के मूल्य में इतनी भिन्नता क्यों ? कल जाच अभियान में उक्त बात सामने आने के बाद बाज़ार में रेट बोर्ड अनिवार्य रुप में लगाने , कल मुनाफा में सामान ग्राहकों के देने एवं एक चीज के एक मूल्य रखने के विषय में अवगत कराया गया था । आज इन्ही सभी बातो को केंद्र कर संपन बैठक में आज कालिम्पोंग चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेन्द्र सोमानी ने उपस्थित व्यापारी संगठनो को इस बात पर दिशा निर्देश ज़ारी किया है । विशेष करके कालिम्पोंग के बाजारों में एकरूपता नहीं होने के चलते ग्राहक ठग जाते हे । इन सभी कुरीति एवं सही संस्कार अपनाकर काम करने के बिषय में आज सभा में व्यापक रूप में चर्चा परिचर्चा किया गया ।