कालिम्पोंग

मानव उत्थान सेवा समिति कालिम्पोंग तहसिल के आयोजन में आज सद्गुरूदेव श्रीसतपालजी महाराज के  ६२ वे  पावन जन्म दिन वैदिक परम्परा के तहत पालन किया । जन्म जयन्ती के अवसर में आज सुबह  प्रभात फेरी के द्वारा नगर परिक्रमा करने के बाद १० माइलस्थित धर्मबोध आश्रम में जाकर अष्ठचिरञ्जीवी एवं होम पूजन आदि सम्पन्न किया गया । दिन के दुसरे चरण में सम्पन्न हुए जन्मउत्सव कार्यक्रम में मानव उत्थान सेवा समिति के सांस्कृतिक विभाग के कलाकारो ने भजन,नृत्य आदि प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में युवा संगठन के तर्फ से आध्यत्मिक पर प्रवचन के साथ ही महात्मा सरला बाइजी, सञ्जु बाइजी,गणेश खतिवडा, हेम थापा, सूदर्शन छेत्री आदि ने सतपालजी महाराज के जीवनी, समाज प्रति उनके योगदान, आध्यत्मिकता आदि बिषय पर विस्तारपूर्वक प्रवचन दिया । वही समिति के सदस्य के परिवार से माध्यमिक उच्चत्तर माध्यमिक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा उतीर्ण करने वाले मेघावी विद्यार्थी यो को आज अभिनन्दन साथ ही समितिका वयोवृद्ध प्रेमी सदस्य को भी सम्बद्र्धना जनाया गया । शिव कुमार शर्मा द्वारा सञ्चालन उक्त अनुष्ठान में आज विभिन्न स्थान से आये श्रद्धालु वर्ग की व्यापक उपस्थिति थी ।