कालिम्पोंग

ग्रामवासी को दो महिने से घरेलु सिलिण्डर (एलपीजी ग्यास) नहीं मिलने के बात को केन्द्र करते हुए  आज बोङ उज्वल संघ ने यहाँ के महकमा अधिकारी को एक ज्ञ्यापन पत्र पेस किया हे । संघ के सचिव दिनेश नेपाल ने  जारी किये उक्त ज्ञ्यापन पत्र मे लोवर बोङ बस्ती के जनता को बिगत दो महिने आगे से  एलपीजी ग्यास नही मिलने का विषय उल्लेख किया गया हे । शहर मे डेभिड ग्यास एजेन्सी शुरु से लोबर बोङ बस्तीवासी मे एलपीजी ग्यास के बितरण करते थे पर अचानक दो महिने से हाल ग्यास के गाडी नहीं आने के चलते छेत्र मे क्षेत्रवासी व्यापक समस्या का सामना करने की बात लिखी गयी हे । एजेन्सी ने पीडितो के समस्या पर कोइ प्रकार के पहल नही करने के बाद आज उक्त संघ के प्रतिनिधि ने महकमा अधिकारी के राधीका अयर से मिल कर अपने द्वारा भोगे जा रहे समस्या से अवगत करा कर हस्तक्षेप करने की मांग संघ के अधिकारीयो ने किया हे ।