कालिम्पोंग

राज्य सरकार के घोषणा होने के बाबजूद कालिम्पोंग में डबल रासन वितरण नही होने पर माकपा ने आपत्ति जनाया हे। माकपा कालिम्पोंग आञ्चलिक समिति के सचिव तारा सुन्दास ने आज एक संवाददाता सम्मलेन में अधिकारी एवं होलसेल के मिलिभगत के चलते जनता के भाग एवं अधिकार को छिनने का आरोप लगाया हे । सुन्दास ने कहा २४ जुन २०११ ने तबके खाद्य मंत्री ने जंगलमहल एवं पहाड़ में डबल रासन देने का घोषणा किया था पर हाल जंगलमहल में तो डबल रासन मिल राह हे पर यहाँ के लोगो को इस सुहलियत से वञ्चित रखने का आरोप सुन्दास ने लगाया हे । डबल रासन के लिए राज्य सरकार के १ लाख २२ हजार टन रासन में से लगभग ५० प्रतिशत चावल -गहुँ केन्द्र ने उपलब्ध कराया था । एक महिना में चार दफे यहाँ के उपभोक्ता को सिंगल रासन लेना पड़ा । दसहरा त्यौहार के समय दार्जिलिङ को डबल रासन देने का तय हुआ पर कालिम्पोंग को सिंगल राशन स्वीकृत हुआ । डबल के बदले सिंगल इस बीच का राशन कौन खा रहा हे ये कहते हुए सुन्दास ने विभागीय अधिकारी एवं होलसेलर पर दोष मदा हे । एक पहाड़ में अलग अलग स्केल क्यों ?दार्जीलिंग में चिनी भी दिया जायेगा पर कालिम्पोंग में चीनी देने पर दिने या नहीं देने अभी तक निश्तिच नहीं हुआ हे। शुक्रबार माकपा इन सभी बिषयो को लेकर सिलीगुड़ी के जिल्ला खाद्य आपुर्ती विभाग अधिकारी से भेट करने की जानकारी भी सुन्दास ने दिया ।