कालिम्पोंग

27 सेप्टेम्बर के दिन घुमभञ्जाङ स्थित एक छात्रा पर रैफ के जवान द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास के बाद चारो और से विरोध के स्वर उठ रहा हे । उक्त दोषी जवान को कडे सजा देने की मांग साथ ही पहाड से अद्र्धसैनिक बल हटाने की मांग पर आज विद्यार्थी मोर्चा महकमा समिति ने महकमा अधिकारी के.राधिका अय्यर को एक ज्ञापन पत्र दिया हे । उक्त विरोध प्रदर्शन कालिम्पोंग के विभिन्न विद्यालय के प्रतिनिधि वर्ग सामिल किये गये थे । महकमा कार्यालय प्लेकार्ड हाथ मे लेकर विद्यार्थीयो ने मौन रूप मे उक्त काण्ड के प्रतिवाद किया। ज्ञापनमा । ज्ञापन देने के बाद विमो महकमा समिति सचिव समीर सुन्दास ने कहा विद्यार्थी मोर्चा उक्त घटना का कठोर शब्द मे निन्दा करता हे । देश के सुरक्षा करने वाले यहा अशान्ति फैला रहे हे । इस के चल्ते वर्तमान मे हमारे  विद्यार्थी खुलेआम नही चल पा रहे हे । यहा भय का माहोल हे जिसको दुर करने के लिये यहाँ से अद्र्धसैनिक बल शीघ्र हटाना होगा । हाल पहाड मे कोइ अशान्ति नही इस कारण यहाँ अद्र्धसैनिक बल के कोइ आवश्यकता ही नही । महकमा अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद विमो टोली ने कालिम्पोंग के थाना प्रभारी ए.गुप्ता को भी एक ज्ञापन दिया था ।