कालिम्पोंग

यहाँ के रिङकिङ्पोङ रोड के द्वार में ही स्थापित शहीद रोशन राई के सालिग(मूर्ति) को असामाजिक तत्वों ने तोडने की कोशिश की घटना आज प्रकाश में  आया हे।  कश्मीर में देश के सुरक्षा करते हुए २२ बर्ष के उम्र में शत्रु को देश से सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद राई के सालिग को ज़मीन के जड़ से उकाड़ने की कोशिश किया गया हे । घटना १९ तारिक रात में घटा जब कोई असामाजिक तत्वों ने उक्त काम को अंजाम देने की कोशिश किया गया । जब सुबह लोगो ने देखा तो मूर्ति जुकी हुई अवस्था में था जिसके बाद जूक हुए अवस्था में रहे उक्त सालिग को परिवारपक्ष एवं भूतपूर्व सैनिककल्याण संगठन तथा रोशन राई सालिग संरक्षण समिति के तर्फ से बाँस एवं डोरी बाँधकर मूर्ति को सीधा आज बनाया हे। १५ नवम्बर २००६ में २२ बर्ष के युवा सैनिक रोशन राई शत्रु के लड़ते हुए जम्मु काश्मीर के कुपवाडा जिल्ला के बेलगम फरेस्ट में शहीद हुआ था । जिसके बाद परिवार ने एक साल के अन्दर उक्त सालिग निर्माण करके १५ नोभेम्बर २००७ को दिन उद्घाटन किया था ।  सालिग के पास की एक पार्क में जिसमे लोग बैठ सकते हे । गोरखा सिपाही के निशान खुकुरी जो मूर्ति में था वो इस महीने की ५ तारिक के दिन चोरी हुआ था तो १९ अक्टोब के दिन उक्त उक्त सालिग को जड़ से उकाड़ने की कोशिश किया गया हे । मूर्ति तोडने के प्रयास पर परिवारपक्ष लगायत भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने कड़ी शब्दों में निन्दा किया हे । शहीद रोशन राई के पिता मणिराज राई ने उक्त घटना का भत्र्सना करते हुआ कहा की भले ही उक्त शालिग परिवार पक्ष ने निर्माण किया पर वो सब की सम्पत्ति हे जिसका  संरक्षण सभी को करना चाहिए । वही भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने भी उक्त घटना की तीब्र निन्दा किया हे। संगठन के अध्यक्ष केआर राई ने उक्त घटना को शहीद के अपमान करने की बात कहा हे । राइ ने कहा की  देश के लिए प्राण त्याग करने वाले शहीद सभी का होता हे एवं उक्त शहीद के नाम पर बने सालिग के रखरखाउ करने का काम सभी को करना चाहिए । संगठन ने उक्त कार्य में संलग्न रहने वालो के प्रति कडी कार्वाही करने की मांग किया हे । इस विषय को लेकर भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन  लगायत परिवार पक्ष की एक बैठक आज शालिग परिसर में सम्पन्न हुआ । बैठक में सालिग के सुरक्षा विषय लेकर व्यापक चर्चा परिचर्चा हुआ हे । ऐसे घटना दोबारा न घटे इस के लिए शहीद रोशन राई के सालिग को सुरक्षा प्रदान करने के लिए चारो तरफ से झाली लगाने का निर्णय सभा ने लिया हे। यस घटना को लेकर घृणित कार्य करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्वाही करने की माग करते हुआ आज ही संगठन ने कालिम्पोंग थाना में मा प्राथमिकी भी दर्ज किया हे ।