कालिम्पोंग


कालिम्पोंग के वार्ड नम्बर एक इलाके में पिछले कई दिनों से आम लोगो में डेंगू के शिकायत आने के बाद आज उक्त वार्ड की पार्षदिका चुचु तामांग के सक्रियता एवं स्वस्थ बिभाग के सहयोग में आज सम्पूर्ण वार्ड में आज डेंगू के रोकथाम के लिए फोगिंग के जरिये छिडकाव किया गया । आज कालिम्पोंग स्वस्थ बिभाग के द्वारा लाये गए दो स्प्रयिंग मशीन के जरिये ठाकुरबाडी , मैन रोड आदि जगह पर छिडकाव किया गया । इस मौके पर कालिम्पोंग एसीएम्ओएच डा लिउ, कालिम्पोंग नगरपालिका के एसआई संजय प्रधान ,वार्ड की पार्षदिका चुचु तामांग आदि बिशेष रूप से उपस्तिथ थे । कालिम्पोंग अस्पताल में डेंगू के टेस्ट की कोई सुबिधा नहीं हे जिसके चलते लोगो को ९०० रूपये देकर प्राइवेट अस्पताल में खून जाच करना पड़ रहा हे । सरकारी अस्पताल में गरीब दुखी लोग सस्ते इलाज के लिए आते हे पर अस्पताल में उक्त जाच संभव नहीं होने के चलते लोगो पर दोहरी मार झेलना पड़ रहा हे ।