कालिम्पोंग

दशहरा खत्म होते ही क्रान्तिकारी माक्र्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी(क्रामाकपा) अलग राज्य गोर्खाल्याण्ड के आन्दोलन आगे बड़ाने के साथ ही सांगठनिक बिस्तार के लिए घर घर जाने का अभियान शुरू करेगा । क्रामाकपा केन्द्रिय उपाध्यक्ष जेबी राई के उपस्थिति में आज पार्टी की एक बैठक संपन हुआ जिसमे कोर कमिटी सदस्य भी उपस्थिति थे । करीब दो घंटे तक चले बैठक के बाद पत्रकारो से बात करते हुए पार्टी के नेतृत्व द्वारा उक्त निर्णय लेने की जानकारी कालिम्पोंग आञ्चलिक अध्यक्ष किशोर प्रधान ने देते हुए कहा की हम जगह जगह में पथसभा आयोजित करेंगे। आम जनता को पर्चा वितरण करेंगे। अलग राज्य के भिजन तयार करते हुए पोस्टरिङ करेंगे। गोर्खाल्याण्ड के लिए लडाकु पार्टी तथा संगठन के आवश्यकता होने के कारण अब क्रामाकपा उक्त पहल शुरू करने की जानकारी प्रधान ने दिया। उग्र आन्दोलन में सय प्रतिशत जनता के साथ पाने के बाबजूद आन्दोलन विफलता की और हमने जाते देखा इस कारण अब सांगठनिक रूप में ही सचेत एवं इमान्दारी बनाने के दिशा में पहल करना पर जोर देने की बात प्रधान ने कहा । उन्होंने आगे बताया राजनैतिक एवं सैद्धातिक दिशा ने क्रामाकपा को मजबुत बनाने के लिए हम पहल शुरू करेंगे । हमारे साथ पहले ही युवा एवं नारी संगठन के जिसको और मजबूती प्रधान किया जायेगा । इसके अलावा अनअर्गनाइज सेक्टर में सामिल लोगो को समेटकर शाखा गठन करने का हमारा उद्देश्य हे । अनअर्गनाइज सेक्टर के सदस्य के समस्या एवं मूल मुद्दा को समानान्तर रूप में ले जाने के दिशा में पार्टी द्वारा पहल करने की जानकारी भी प्रधान ने दिया । २३ अक्टोबर के बैठक एवं जीटीए पर आज कोई भी बात करने के इंकार पार्टी ने किया। गणतान्त्रिक रूप में गोर्खाल्याण्ड आन्दोलन करने का अधिकार सभी का हे । गोजोएक के भित्र से मात्र नहीं पर क्रामाकपा पार्टी के अधीन आञ्चलिक कमिटी भी अपना कार्यक्रम तयार कर सकता हे इसके लिए क्रामाकपा में  प्रस्ताव पहले ही ले चूका हे । इसके कारण ही आञ्चलिक कमिटी ने उक्त कार्यक्रम तयार करने की जानकारी देते हुए प्रधान ने जीटीए एवं त्रिपक्षीय वार्ता पर क्रामाकपा केन्द्रिय समिति के द्वारा ही स्पष्ट रणनीति तयार करने  की बात कही ।