कालिम्पोंग


कालिम्पोंग के एक प्रसिद्ध विद्यालय कुमुदिनी विद्याश्रम ने वर्ष २०१३ के माध्यमिक एव उच्चत्तर माध्यमिक परीक्षा मे उत्कृष्ट अंक मे उतीर्ण होने वाले २० मेघावी विद्यार्थीयो को आज एक कार्यक्रम बीच सम्बद्र्धना जनाया। आज सम्बद्र्धित होने वाले माध्यमिक परीक्षा विद्यार्थीयो मे कालिम्पोंग टप्पर मधुसुदन खनाल, भूगोल टप्पर कृष्ण मंग्राती आदि सामिल हे । इसी तरह उच्चमाध्यमिक मे विज्ञान विभाग से विशाल भण्डारी,प्रशान्त शर्मा वाणिज्य विभाग से मुस्कान छेत्री, कला विभाग के भरत मंग्राती आज सम्मानित हुए। विद्यालय के नाम रोशन साथ ही अन्य विद्यार्थीयो को प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से उक्त सम्बद्र्धना कार्यक्रम आयोजित किया गया था । सम्बद्र्धित विद्यार्थीयो को आज विद्यालय के शिक्षक प्रभारी वाइएस घिसिङ के हाथो से नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया था । वही आज ही विद्यालय ने अन्तर श्रेणी एव्म अन्तर आश्रम व्याडमिन्टन प्रतियोगिता के फाइनल खेल भी सम्पन्न हुआ ।सिनियर, जुनियर,एकल,युगल वर्ग मे खेले गये उक्त फाइनल खेल समारोह के मुख्य अतिथि कुमुदिनी परिवार के सदस्य किरण प्रधान थे । इसके अतिरिक्त कुमुदिनी परिवार के सभापति दिनेश पौडयाल,सचिव प्रवीण राई, शिक्षक प्रभारी वाइएस घिसिङ आदि भी उपस्तिथ थे । आज के व्याडमिन्टन प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग के एकल मे अजय तामाङ आँठवे श्रेणी(ख) एव्म सिनियर वर्ग के एकल फाइनल मे बाह्रवे श्रेणी वाणिज्य विभाग के युएल लेप्चा विजयी बने । सिनियरवर्ग मे एघारवे श्रेणी विज्ञान विभाग के चिङजङ लेप्चा एव्म फ्यान्सो भुटिया के जोडी ने सिनियरवर्ग के ट्रफी हासिल किया। शिक्षक वर्ग के बीच अन्तर आश्रम व्याडमिन्टन प्रतियोगिता के फाइनल मे शाहा आश्रम के प्रणयमणि सिलाल एव्म राकेश थापा के को जोडी ने डम्बर आश्रम के दिपक शर्मा एव्म निलम शर्मा के जोडी को रोमाञ्चक म्याच मे हराकर विजय बने। प्रतियोगिता के फाइनल खेल विद्यालय के धर्म हल मे सम्पन्न हुआ था। फाइनल खेल के बाद अतिथि वर्ग के हातो से ट्रफी एव् प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।