कालिम्पोंग : माकपा नेता तारा सुंदास ने पहाड़ के निवासी को अधिकार देने की मांग की। मंत्री गौतम देव के खाद्यान्न बांटे जाने पर उन्होंने कहा हमें भीख नहीं वाजिब अधिकार चाहिए। आरोप लगाया कि यहां के करीब 22,300 बीपीएल कार्ड धारकों को 10 वर्ष से राशन नहीं मिला है। दार्जिलिंग और कर्सियांग के बीपीएल परिवारों का अभी तक सर्वे भी नहीं हुआ है। विभाग के कमिश्नर अनिल वर्मा से मुलाकात कर समस्या समाधान की अपील कर चुके हैं। वर्मा ने बताया था कि जिलाधिाकारी की सूची पर ही राशन बांटे जाएंगे। बीपीएल कार्डधारकों को सुविधा नहीं मिलने पर गहरी नाराजगी जताई। सरकार इस मामले पर मौन धारण किए हुए है। आमलोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा था।