कालिम्पोंग


अलगडा से ४० लोग तृणूमुल कांग्रेस में सामिल होने के खबर का गोर्खा जन मुक्ति ने खण्डन किया हे । अलगडा से रविवार ४० मोर्चा समर्थक तृणमुल पार्टी में सामिल होने के समाचार को गलत करार देते हुए मोर्चा महकमा समीति के सचिव कुमार चामलिंग ने अलगडा से केवल चार लोगो ही तृणमूल में जाने का दावा किया। कल तृणमूल में समिल होने वाले एसके ठकुरी ने खुद को मोर्चा महकमा समिति के सदस्य बताया था जिसका आज चामलिंग ने खण्डन करते हुए कहा की मोर्चा के संबिधान में ये लिखा हुआ हे की यदि कोई भी सदस्य  तीन बार बिना कारण पार्टी की सभा में उपस्थिति नहीं होता हे तो उसकी सदस्यता स्वत खारिज होने का नियम हे । हाल फिलहाल में १२ सभा हो चूका हे पर वे सभा में उपस्थित नहीं हुए इस के चलते वे कोई महकमा समिति हे सदस्य तो दूर मोर्चा सदस्य भी नहीं होने की बात चामलिंग ने कही। ४ के अलावा अन्य ३६ भी अलगडा के नहीं होकर कही दुसरे जगह से होने की बात भी उन्होंने बताया । चामलिंग ने आगे कहा की मोर्चा साङ्कठनिक गतिविधिया पर ध्यान देगा । मोर्चा प्रमुख विमल गुरुङ ने साङ्कठनिक नेतृत्व को फेरबदल करने का जो निर्णय लिया हे उसका चामलिंग ने स्वागत जनाया हे ।