कालिम्पोंग

गोर्खाल्याण्ड के माग मे चल रहे सांस्कृतिक आन्दोलन मे आज गोजमुमो ३४ होम्स भालूखोप समष्टि ने भाग लिया । दैनिक रूप मे रयाली के बाद ज्ञापन सौपने के कार्यक्रम मे आज बदलाव करते हुए आज बिना रैली निकाले आज सिधे जातीय वेशभूषा मे मोर्चा समर्थको ने कालिम्पोंग महकमा अधिकारी के.राधिका अय्यर को समष्टि के तर्फ से एक ज्ञापन सौपा । ज्ञापन टोली मे ३४ नम्बर समष्टि सभापति अदीप योञ्जन,सचिव नरेन्द्र लामा,मोर्चा महकमा समिति के पदाधिकारी लगायत मोर्चा कार्यकर्ता वर्ग की व्यापक उपस्थिति था । ज्ञापन मे अलग राज्य गोर्खाल्याण्ड के आन्दोलन काल मे गिरफ्तार सभासद् तथा अन्य कार्यकर्ता को शीघ्र रिहा के साथ ही पुलिस द्वारा वर्तमान मे गाव घर मे धरपकड कर निर्दोष व्यक्ति को जो पकड्ने के क्रम को शीघ्र बन्द करने ,जीटीए क्षेत्रमा अनावश्यक रूप मे तैनाथ किये गये अद्र्धसैनिक बल को हटाने एव्म अलग गोर्खाल्याण्ड राज्य के माग के लिये शीघ्र पहल करने की माग उल्लेख किया गया हे ।