कालिम्पोंग

पश्चिम बंगाल सर्वागीण अञ्चल विकास निगम (सीएडीसी)- ने जिल्ला में पिछड़ेवर्ग के  कृषक के लिए विभिन्न कार्य शुरू किया हे । सीएडीसी ने जिल्ला में स्वर्णजयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना अन्तर्गत स्वनिर्भर दलों को बागवानी,फूलखेती आदि पर तालिम देते हे । इसी अन्तर्गत सीएडीसी ने पिछड़े ग्राम स्वरोजगार योजना अन्तर्गत विभिन्न योजना को हाथ में लिया हे। उक्त योजना अन्तर्ग दार्जीलिंग पहाड़ से कालिम्पोंग  खण्ड-१ एवं तकदाह खण्ड को लिया गया हे । कालिम्पोंग खण्ड-१ में बोङ ग्राम पञ्चायत, टिस्टा ग्राम पञ्चायत, स्योकबीर ग्राम पञ्चायत एवं टासीडिङ ग्राम पञ्चायत के २० गाउँ को चिन्हित किया गया हे । इस स्वनिर्भर दल अन्तर्गत रहे किसान्वर्ग को पशुपालन, सब्जीखेती पर प्रोत्साहित देने हेतु अनुदान प्रदान किया जाता हे । इसी के तहत सीएडीसी के सक्रियता में आज स्योकबीर ग्राम पञ्चायत के चुइखिम गाउँ में पशुपालक वर्ग को १-१ बकरी वितरण करने की जानकारी  कृषि अधिकारी अशोक प्रधान ने आज दिया हे । उन होने कहा कृषक बर्ग को आर्थिक रूप में पिछड़े होने के चलते इनकेआर्थिक उन्नति करने का जिम्मेवारी सीएडीसी का हे। इन्ही कृषक वर्ग के आर्थिक उन्नति कर उनके जीवनस्तर सुधारने के लिए ऐसे कई प्रकार के योजना अन्तर्गत कार्य चल रहा हे । इन गाउँ में जाकर पशुपालक को बकरे वितरण किया गया। इस अवसर में सीएडीसी महकमा प्रभारी गीता प्रसाद, ग्राम संगठक जेएन प्रधान, डीएन प्रधान, बीके मंगर ,स्वनिर्भर दल के सदस्य वर्ग साथ ही गाउँ वासी की व्यापक  उपस्थिति था ।