कालिम्पोंग

गोरखालैंड के समर्थन में जारी सांस्कृतिक आंदोलन के तहत गोजमुमो ३५ नंबर बोंग दुर्पिन समष्टि ने भाग लिया । रोजाना धरना एवं जुलुस के बाद ज्ञापन देने के कार्यकम में बदलाव लाते हुए आज भी मात्र ज्ञापन देने का कार्यकम हुआ । बोंग दुर्पिन समष्टि कमिटी के प्रतिनिधियो ने आज महकमा कार्यालय में महकमा अधिकारी की अनुपस्तिथि में डिप्टी मजिस्ट्रेट प्रीतम लिम्बू को ४ मागो वाला के ज्ञापन पत्र सौपा । ज्ञापन में आंदोलन के दौरान गिरफ्तार सभी सभासद एवं मोर्चा कार्यकर्ता को रिहा। गाव घरो में पुलिस द्वारा वर्तमान के द्वारा धरपकड़ कर निर्दोष व्यक्ति को जो पकड्ने के क्रम को शीघ्र बन्द करने ,जीटीए क्षेत्र में अनावश्यक रूप मे तैनाथ किये गये अद्र्धसैनिक बल को हटाने एवं अलग गोर्खाल्याण्ड राज्य के माग के लिये शीघ्र पहल करने की माग उल्लेख किया गया हे । इस दौरान समष्टि कमिटी के सचिव महेंद्र सुब्बा ,नगरपालिका पर्शदिका मृदुला सुब्बा एवं मुन्ना लामा ,नारी मोर्चा महकमा समिति से लमू भूटिया ,महकमा समिति के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे ।