कालिम्पोंग

एक दिन आगे ही पेदोङ खण्ड एवं आज अलगडा खण्ड में कई लोग हिल तृणमूल में सामिल हुए हे ।  गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के ७ वे स्थापना दिवस के दिन ही आज कालिम्पोंग मोर्चा महकमा समिति के कार्यकारी सदस्य एवं अलगडा शाखा के पूर्व अध्यक्ष सूर्य कुमार ठकुरी लगायत सुन्दर तामाङ, विजय गुरूङ, सञ्जय तामाङ लगायत ४० मोर्चा समर्थक ने आज हिल तृणमूल में प्रवेश किया हे । इसकी पुष्टि हिल तृणमूल युवा संयोजक छेवाङ भूटिया एवं तृणमूल में सामिल होने वाले एस के ठकुरी ने किया। आज अलगडा में महेन्द्र गजमेर के अध्यक्षता में संपन एक कार्यक्रम में मोर्चा समर्थको ने तृणमूल कांग्रेस ने सामिल हुए हे । मोर्चा के गलत नीति एवं स्वार्थी राजनीति के उपहार मोर्चा पार्टी के जनता ने दल के स्थापना दिवस के दिन देने की बात भूटिया ने कहा। तो वही ठकुरी ने भी हिल तृणमूल के नीति एवं विकास को देखते हुए दल में सामिल होने की बात कही । उन्होंने आगे की वे अलग राज्य के लिए प्रान्त परिषद के मुद्दे से मोर्चा के आन्दोलन तक सामिल हुए पर इस आन्दोलन ने जनता को दु:ख दिया। नेता के व्यवस्था हो गया पर मरना तो गरीब जनता को पड़ा । इसके चलते दल त्याग कर आज में तृणमूल में सामिल हुआ हु। इस अवसर में हिल तृणमूल विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष सीपी खतिवडा ने पहाड़ के विद्यार्थीयो को राज्य सरकार द्वारा प्रदान कर रहे विद्यार्थी सहुलियत लेने   का आह्वान किया। हिल तृणमूल विद्यार्थी परिषद पहाड के विद्यार्थी को सचेत करने का काम शुरू करेगा । सरकार द्वारा शुरू किये गये कन्याश्री योजना के लाभ पहाड के विद्यार्थी को भी उठाने की अपील खतिवडा ने किया ।