कालिम्पोंग

कालिम्पोंग अदालत के परिसर में आज सीपीआइ(एमएल) पार्टी ने पोस्टरिंग कर आइला एवं भूकंप के रहत के लिए आये रकम में घोटाला होने की बात उल्लेख किया हे एवं घोटाले के लिए वर्तमान तृणमूल सरकार को जवाब माँगा गया हे । उक्त पोस्टर में लिखा हुआ हे की - आइला एवं भूकंप के रकम में क्यों घोटाला हुआ ? तृणमूल सरकार जवाब दे । ज्ञात रहे विगत २००९ साल में पहाड में भयावह रूप में आइला तूफ़ान ने कहर बरपाया था जिसमे व्यापक नुक्सान हुआ था उसके बाद १८ सेप्टेम्बर २०११ में ६.८ रिक्टर स्केल के भूकंप ने व्यापक तबाही मचाया था । पर दोनों तबाही के लिए आये रहत राशी में गड़बड़ी का आरोप पार्टी ने लगाया हे । जिसके घर को नुकसान नहीं हुआ उसको पैसा बितरण एवं जिसके घर को क्षति हुआ उसको बही तक रहत राशी नहीं मिलने का आरोप पार्टी ने लगाते हुए सरकार से जवाब तलब किया हे ।