कालिम्पोंग
 तृणमूल कांग्रेस की शनिवार को होने वाली सभा की तैयारी पूरी हो गई। यहां के त्रिकोण पार्क में होने वाली सभा की तैयारी की जानकारी देते हुए तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला सचिव प्रवीण रहपाल ने बताया कि पार्टी की यह सभा अनोखी होगी। सभास्थल पर वाहन पर समर्थक नहीं पहुंचेंगे।जगह-जगह ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाएं गए हैं। अपने घरों में बैठकर ही लोग हमारी बातें सुन सकेंगे।ताकि पार्टी की नीति से घर बैठे हीं अवगत हो सकें। सभी पार्टियों के समर्थकों को तृणमूल कांग्रेस की नीति को जानना चाहिए। उन्होंने 45 दिनों तक चले गोरखालैंड आंदोलन पर कहा कि इस दौरान आमलोगों को परेशानी के शिवा कुछ नहीं मिला। उन्होंने गोजमुमो पर जमकर निशाना साधा। कहा गोजमुमो की संस्कृति और संस्कार से वह भली भांति अवगत हैं। गोजमुमो प्रमुख के साथ रहकर काम चुके हैं। आंदोलन किसी समस्या का निदान नहीं है। इससे यहां की जनता वाकिफ हो चुकी है। जनता को गोजमुमो की हकीकत से अवगत कराया जाएगा। यहां की जनता को अब और नहीं बरगलाया जा सकता। पहाड़ में विकास अवरूद्ध हुआ। आंदोलन से पहाड़ किस दिशा में जा रहा है, यह सोचने की बात है। विकास, शिक्षा, व आय प्रभावित हुआ है। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस महकमा अध्यक्ष छेवांग भूटिया भी उपस्थित थे। मालूम हो कि हाल के दिनों तृणमूल की गतिविधि पहाड़ में बड़ी है। जगह-जगह पार्टी की सभा आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री पहाड़ के दौरे पर आने वाली हैं। विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं का तृणमूल में शामिल होने का सिलसिला जारी है।