कालिम्पोंग
पुलिस प्रशासन ने गोर्खाल्याण्ड आन्दोलनकारी को पकड़ने का क्रम ज़ारी रखा हे। इसी क्रम में आज युवा मोर्चा नेता पासंग तामांग(32)- को आज गिरफ्तार किया हे।तामांग को आज करीब १ बजे कालिम्पोंग नगरपालिका के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया । तामांग के विरूद्ध २००९ में गोरामुमो नेताओ के घर जलाने के आरोप में कालिम्पोंग अदालत के द्वारा ज़ारी किया गया एक वारंट था । आज कालिम्पोंग अदालत में एक अन्य केस की सुनवाई खत्म होने के बाद वापस जाने के क्रम में पुलिस ने तामांग को गिरफ्तार करने कि जानकारी सुत्रो से प्राप्त हुआ हे।उनके ऊपर भारतीय दण्ड संहिता के धारा १४७/१४८/१४९/448/४२७/४३६ मुद्दा दर्ज करके आज कालिम्पोंग अदालत में पेश किया गया जहा पर कई धारा गैरजमानती होने के चलते उनके ज़मानत की अर्जी आज ख़ारिज करते हुए अदालत ने १४ दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया हे ।