कालिम्पोंग,
महकमा कार्यालय की ओर से सुदुरवर्ती क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मूल के लोगो के सुविधा को ध्यान में रकते हुए एससी व एसटी जाति प्रमाण पत्र शिविर लगाकर बनाए जा रहे हैं। आज कालिम्पोंग के ४३ नम्बर समष्टि अंतर्गत पोख्रे बोंग ग्राम पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले पोख्रेबोंग उच्च बिद्यालय में एक बिशेष कैंप लगाकर उक्त  करीब १९० लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। यह जानकारी महकमा शासक के राधिका अय्यर ने दी। ग्रामीणों की सुविधा के लिए कैंप लगाकर प्रमाण पत्र बांटे जा रहे हैं। सुदूर क्षेत्रों से लोगों को प्रखंड और महकमा कार्यालय आने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। प्रमाणपत्र बनाने में ग्रामीणों को कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब आसानी से प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।  हाल तक महकमा कार्यालय ने ९  स्थानो में  शिविर लगाएर प्रमाण पत्र वितरण कर चूका हे । इस मौके पर गोरुबथान खण्ड के खंड बिकास अधिकारी सुब्रतो महंतो डिप्टी मजिस्ट्रेट बार्डेन लेप्चा आदि भी उपस्तिथ थे ।