कालिम्पोंग
राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ए में आज दोपहर एक से डेड बजे बीच सिक्किम के सिंगताम से सिलीगुड़ी की और जा रही एक सवारी गाड़ी एस के  ०१ - जे ०७३२ कालिम्पोंग महकमा के मल्ली थाना अंतर्गत भालू खोला में करीब १०० फिट निचे गिर जाने से कुल ५ व्यक्ति की मृत्यु एवं ८ लोग घायल हुए हे । प्राप्त समाचार के तहत उक्त सवारी गाड़ी में कुल १३ लोग सवार थे जिसमे से ४ लोगो की मौत घटनास्थल में जबकि १ की मृत्यु अस्पताल में हो गया । दुर्घंटा के समाचार प्राप्त होते ही मल्ली पुलिस एवं स्थानीय लोग घटनास्थल में पहुंचकर राहत एवं बचाव काम में लग गए । गाड़ी इतना ऊपर से गिरा की उसके आगे के भाग एवं चालक के सीट वाले भाग समूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गया जिसके कारण गाड़ी के चालक सिंगताम निवासी सीताराम छेत्री ( २६) के अलावा अन्य तीन लोगो की मौत घटनास्थल में हो गया जब की एक की मृत्यु मल्ली अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गया । वही गाड़ी में अन्य ८ घायलो को तुरंत इलाज़ के लिए कालिम्पोंग महकमा  अस्पताल ले जाया गया हे जहा पर दो मरीजों की हालत गंभीर बना हुआ हे । वही मृतकों में मंगन निवासी अनीसुर रेहमान , फुरमीत लेप्चा आदि शामिल हे । वही कालिम्पोंग अस्पताल में इलाज़रथ होने वालो में मोहमद अजमल (२८) , सीता छेत्री (१८) , तीर्थराज छेत्री,  प्रमिला मंगर(२२), कान्ता छेत्री(३२) आदि शामिल हे जब की २ घायलो को गंभीर रूप से घायल हे एवं जिनको सिलीगुड़ी रेफेर कर दिया गया हे उनकी पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सका हे ।