कालिम्पोंग
दार्जीलिङ सोतोकन कराँते एसोसिएशन के आयोजना में आज दूसरे अल इण्डिया कराँते च्याम्पियनशीप आज कालिम्पोंग में सम्पन हुआ। प्रतियोगिता में मणिपुर, असम, दिल्ली, हरियाणा, अरूणाचल प्रदेश, मिजोराम, मेघालय , दार्जीलिङ जिल्ला के २०० से ज़्यादा खिलाडी ने भाग लिया हे । यहाँ के कुमुदिनी विद्याश्रम के धर्महल में सम्पन हुए प्रतियोगिता अन्तर्गत कल छनौट प्रक्रिया हुआ था तो वही आज फाइनल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। आज के फाइनल खेल समारोह के मुख्य अतिथि २७ माउन्टेन डिभिजनका कर्णेल आरएस वर्मा,विशिष्ट अतिथियो में शिवशंकर अधिकारी लगायत एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक मिलन सुब्बा उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिता पुरूष सिनियर एवं जुनियर,महिला सिनियर एवं  जुनियर कर कुल ४ वर्ग में खेला गया था । जुनियरवर्ग में पुरूष एवं महिला २०-२५ किलोग्राम तो सिनियर वर्ग में ४५-५० किलोवर्ग में खिलाड़ियों ने अंशग्रहण किया था । एसोसिएशन के सचिव मिलन सुब्बा ने बताया की विभिन्न क्षेत्र के खिलाड़ियों के बीच मैत्री,सद्भावना कायम रखने साथ ही कराँते खेल को विकसित करने के उदेस्य से उक्त प्रकार के प्रतियोगिता आयोजना किया था । आज के प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरे एवं तीसरे स्थान में रहने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण , रजत एवं कांस्य पदक सहित टीम च्याम्पियनशीप के  पुरस्कार अतिथियो के हातो द्वारा प्रदान किया गया ।