कालिम्पोंग,२७ दिसंबर

आर्थिक विपन्न परिवार के विद्यार्थायो को कलेज तह के शिक्षा प्रदान करने के लिए कालिम्पोंग सुनाखरी च्यारिटेबल सोसाइटी एवं बसिबियालो परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन करेगा । साल 2007 साल में स्थापित सोसाइटी ने माध्यमिक परीक्षा के बाद पढ़ाई में आर्थिक तंगी के कारन मुस्किल होने वाले हाल तक क्षेत्र के 27 बिधार्थियो को आर्थिक मदद प्रधान कर उच्चतर माध्यमिक तह तक के शिक्षा लेने में मदद दे चुके हे । पर उच्चतर माध्यमिक तह के बाद भी ऐसे समस्या झेलने वाले बिद्यार्थी को कलेज तक के शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य सोसाइटी ने रखा हे । इस बिषय पर आज के पत्रकर सम्मलेन में सोसाइटी के अध्यक्ष केएस राई सचिव टंका छेत्री , निर्देशक अमर रसाइली ने आज दिया ।  कलेज तक के आर्थिक बिपिन बिधार्थियो को शिक्षा प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता प्रधान करने के लिए अर्थ संग्रह के लिए आगामी फरवरी महिना के २१ एव २२ तारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने की जानकारी सोसाइटी के सचिव टंक छेत्री ने दिया । उन्होंने संस्था के इस मुहीम से लोगो को जुड़ने की अपील भी किया ।