कालिम्पोंग

एक दसक पहले डोजर आकर गाव में सड़क खोदने के काम शुरू होने के बाद गाव में उन्नति के सपने तब देखने वाले पोख्रेल गाउँवासी एकदशक के बाद भी उक्त कार्य पूरा नहीं होने के निराश होकर खुद सडक मरमति करने हेतु काँटा, फरुवा एवं सड़क खोदने के देशी हतियार लेकर गाव के सड़क में निकले। रास्ता ही बिकास का आधार हे । पर रस्ते बनाने के काम शुरू होने के बाद भी आज तक  सडकले पूर्णरूप नहीं बनने के कारण क्षेत्रवासी ने जो दुःख भोगा वो ही जानते हे ।शहर से लगभग ३ किलोमिटर दुरी में रहे उक्त गाउ में १० सालो में ३ दफे विभाग द्वारा सर्वेक्षण कर सड़क बनाने का अस्वाशन प्राप्त होने की जानकारी आज ग्राम वासी ने दिया । पर सर्वेक्षण एवं अस्वाशन से पेट भरने वाले क्षेत्र के ३०-४० घर ने खुद से अर्थ संकलन कर आज न सिर्फ रास्ता मरमति किया पर अस्थाय पेड़ का पुल भी बनाया । समस्या इतनी थी की आज छोटे से छोटे बच्चे से लेकर ७९ वर्ष के वृद्ध भी हरू काँटा फरुवा लेकर पहुंचे थे । गाउँ में सडक बनेगा ये देख कर हमने ज़मिन दिया । पर रास्ता नहीं बना क्षेत्रवासी माधव खनाल ने कहा ।  सन्२००१ साल में पीएमजीएसवाई अंतर्गत बोङबस्ती के सरस्वती पाठशाला से लेकर पोख्रेलगाउँ तक जाने के सडक निर्माण के लिए डोजर लगाने का कार्य जो शुरू हुआ था वो आज तक पूर्ण नहीं हुआ । ग्राम को जोड़ने के लिए कई लोगो ने अपनी खेती की ज़मीन दिया पर आज तक काम अधुरा ही होने की बात आज गाववासियो ने बताया । सरस्वती पाठशाला से  लगभग १ किलोमिटर रास्ता काटने का काम डोजर ने किया । शहर के सगळं छेत्र होने के चलते क्षेत्र से विभिन्न शहरी विद्याल में यहाँ से विद्यार्थी अध्ययन रथ हे । पर जहा बरसात में फिसलने का दर होता हे तो वही ठण्ड में धूल उड़ने की समस्या से ग्राम वासी को रुबरु होना पड़ता हे । पर जहा गाव के बीमारी गाड़ी में अस्पताल ले जाने के सपने तब देखने वाले गाउँ वासी आज बीमारी ले जाने के लिए स्ट्रेचर खोज्ने में जुट जाते हे । हमारी क्या गलती हे ? आज ग्राम वासी के मुख में यही प्रश्न हे । बोङ बस्ती के बीच भाग में खोदे गए उक्त सड़क से देउराली,सालिम्बोङ आदि क्षेत्र तक पंहुचा जाता हे । यहाँ उल्लेख्य हे की उक्त रस्ते से  सरस्वती स्कूल, गणेश स्कूल, अमले, क्लस्टर भवन,कम्सी में रहे पोलिङ बुथ जल्द पंहुचा जा सकता हे । सरस्वती स्कूल से लगभग १ किलोमिटर के दुरीबीच ६ झोड़ा हे जिसमे कोई पुल नहीं हे । झोडा में पुल नही होने के चलते दैनिक आने जाने वाले को लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता हे । रस्ते निर्माण कार्य पूरा करने के लिए पञ्चायत,बीडीओ,सभासद् एवं विधायक समेत ग्रामवासियो ने गुहार लगाने के बाद भी सम्बन्धितपक्ष से कोई पहल नहीं करने के बाद आज ग्रामवासी ने सडक मरम्ती किया एवं जल्द उक्त सड़क का काम पूरा करने की मांग भी किया ।