कालिम्पोंग

कालिम्पोंग शहर के कूड़ा कचड़ा की  मुख्य समस्या जल्द शीघ्र समाधान होने वाला हे । कालिम्पोंग नगरपालिका इक्लीन स्पेक्ट्रम के सहयोग में यहाँ के लोवर नेवार गाउँ में बायोग्यास प्लान्ट के निर्माण कार्य जो कर रहा हे वो अगले दो महीने में पूरा होने की जानकरी नगरपालिकापक्ष ने दिया हे । शहर के कूड़े व्यवस्थापन की समस्या को हल करने हेतु नगरपालिका बोर्ड अपने कुर्शी सँभालने के दिन से प्रयाशरथ थे । कभी ज़मीन तो भूस्खलन के चपेट में पड़ने के चलते यहाँ कूड़ा जहा थाहा पड़ा रहता दीखता था । पर इसी साल के अगस्त महीना से नगरपालिका के पहल में घर घर से कूड़ा  उठाने का कार्य शुरू हुआ था जो हाल तक जारी हे| कूड़ा समस्या के स्थायी व्यवस्थापन के लिए बायो ग्यास प्लाण्ट के जो  निर्माण कार्य शुरू हुआ था वो अब अन्तिम चरण में हे । लगभग १ करोड के लागत में निर्माण हो रहे उक्त बायो ग्यास प्लाण्टमा के क्षमता ३ टन होगा । उक्त बात की जानकारी  नगरपालिकाका वार्ड पार्षद तथा सलिड वेस्ट म्यानेजमेण्ट के सदस्य रवी प्रधान ने दिया । उत्तर भारत में इस प्रकार के ये पहले बायो ग्यास प्लाण्ट होगा । लगभग साडे ६ ऐकर में निर्माण हो रहे उक्त प्लांट का ७५% काम खत्म होने की जानकारी प्रधान ने दिया । आगामी जनवरी महीना से नगरपालिका द्वारा जनता से सड़ने एवं नहीं सड़ने वाले कूड़े को अलग अलग रखने की अपील करते हुए एक अभियान भी शुरू करेगा ।