कालिम्पोंग
शीतकालीन छूटी के समय में बच्चो के समय को सही सदुपयोग करने के उद्देश्य के साथ १२ दिसंबर से चन्द्रलोक जनजागृति परिवार के आयोजना में इन्सपेरिया नामक शीतकालीन शिविर जो शुरू हुआ उकसा समापन कार्यक्रम आज सम्पन हुआ । बाल बालिकाओ को छोटे से ही विविध विषय में जानकारी देने के साथ ही क्षमता विकास करने के उद्देश्य से परिवार के भवन में सम्पन हुए समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एस डी ज़िम्बा उपस्तिथ थे तो वही कालिम्पोंग प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मणिन्द्र भूजेल, शिक्षाविद बी आर छेत्री आदि विशिष्ट अतिथियो के साथ ही परिवार के पदाधिकारी लगायत छेत्रवासियो की कार्यक्रम में ब्यापक उपस्थिति था ।  उक्त शिविर में विभिन्न विद्यालय में अध्ययन कर रहे नर्सरी से नवौं कक्षा तक के विद्यार्थीयो को  कई बिषयों पर तालीम एवं शिक्षा ग्राम के ही शिक्षित ज्ञान लेने वाले युवा युवती द्वारा प्रधान किया गया था । आज कायर्क्रम में बिधायक डॉ हर्क बहादुर छेत्री भी पहुंचे जिन्होंने युवा युवती के प्रयाश को काफी सहर । उक्त कार्यक्रम चन्द्रलोक जनजागृति परिवार के अध्यक्ष सत्यवान प्रधान के अध्यक्षता में सम्पन हुआ था । आज कार्यक्रम में समाज के सदयसा के साथ ही शिविर में सहयोग देने वाले सिरबंदी नारी समाज एवं शिविर में भाग लेने वाले बच्चो को सम्बर्द्धना जनाया गया था ।