कालिम्पोंग
राज्य के सुचना एवं सांस्कृतिक बिभाग कालिम्पोंग ने आल स्टार युथ क्लब के सहयोग में बालश्रम , बाल अधिकार एवं बाल सुरक्षा पर जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया । नगरपालिका जूनियर बेसिक स्कूल परिसर में सम्पन उक्त कार्यक्रम में आज बिभागिया छेत्रिय सुचना सहायक अधिकारी एम टी लेप्चा के बिशेष नेतृत्वा में सम्पन हुआ था । लेप्चा ने अपने सम्बोधन में समाज के इस कुरीति के रोखथाम के लिए सभी को शहज एवं सचेत होने की अपील किया । उन्होंने बिभाग के द्वारा किये जा रहे उक्त कार्यक्रम के उदेस्य पर भी प्रकाश डाला ।  कार्यक्रम में रेड क्रॉस कालिम्पोंग के सचिव ओ बी दास , चाइल्डलाइन से शीला गिरी एवं कुमार थापा स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्तिथ थे जिन्होंने इस कुरीति से बचने के बिभीन बातो पर लोगो को जानकारी दिया ।  नटराज नृत्य केंद्र की निर्देशिका निदेनला लेप्चा द्वारा तयार सम्बंधित प्रसंग नृत्य केंद्र के छोटे छोटे बच्चो के द्वारा प्रस्तुत किया गया बिभाग के साथ अब्रिध बिभीन सांस्कृतिक संस्थान के कलाकारों के द्वारा प्लेकार्ड लेकर जनचेतना सन्देश आदि उपस्तिथ अभिवाहक , बिद्यार्थी लोगो आदि को दिया ।