कालिम्पोंग
ठण्ड के महीने लगते ही कालिम्पोंग में फिर से वाहन तस्कर सक्रिय होने लगे हे । इसी क्रम में पुलिस ने दो वाहन तस्कर को आज गिरफ्तार किया हे । आज गिरफ्तार होने वाले तस्कर में काँकरभिट्टा नेपाल निवासी प्रफूल्ल सिंह एवं  राजेश राई  हे । घटना कालिम्पोंग खण्ड-२ अन्तर्गत साङ्से सिपाही धुरा बरमेक की हे Ÿ।घटना अनुसार आज सुबह लगभग ३ बजे की हे । सिपाहीधुरा बरमेक निवासी अमीर तामाङ नामक व्यक्ति के दवरा रोजाना की तरह अपन घर के प्रांगण में बाइक पार्क कर रखा था । डब्ल्यूबी७९-४२८० नम्बर की पल्सर बाइक सुबह ३ बजे करीबन कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करते समय पडोसी नवाङ भोटिया ने देख लिया जिसके बाद भूटिया ने होहल्ला कर आमिर को जगाने की कोशिस किया । आवाज़ सुन कर जब आमिर ने दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा को चोरो ने बहार से बंद कर दिया था जिसका पता चलने के बाद भूटिया ने दरवाजा जल्दी से खोला । इतना में चोर बाइक लेकर फरार होने लगे । दोनों के हाल से सम्पूर्ण गाव उठ गए एवं चोरो का पीछा करने लगे । करीब ५०० मीटर पहुचने के बाद गवासियो ने चोरो बाइक के साथ चोरो को पकड़ लिया एवं बाद में मन्सोङ पुलिस शिविर को सौप दिया जिसके बाद दोनों को कालिम्पोंग थाना में लाया गया । घटना को लेकर आज तामाङ ने कालिम्पोंग थाना में प्राथमिकी दर्ज किया हे । थाना में दोनों से गहन पूछताछ किया जा रहा हे । दोनों पर धरा ३७९ के तहत मामला दर्ज कर कल कालिम्पोंग अदालत में पेश किया जायेगा ।  ज्ञात रहे पहले तस्कर बाइक लगायत अन्य वाहन ४१-४२ नम्बर समष्टि होते हुए समतल के तरफ जाते थे पर हाल वाहन तस्कर राजमार्ग होकर वाहन तस्करी करने लगे हे।